Hello guys, आज फिर मैं आपके लिए एक काम का topic लेकर आया हूं। आज हम जानेंगे की कैसे आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हो आधार कार्ड में?


दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी document है। Sim card लेना हो या फिर बैंक अकाउंट खोलना हो हर छोटे बड़े काम में हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट जैसे दूसरे documents को बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। ऐसी बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी है जिनका लाभ आप बिना आधार कार्ड के नहीं उठा सकते।


आधार कार्ड से जुडे काफी सारे काम आप घर बैठे फोन पर कर सकते हो पर उसके लिए आपको आधार OTP की जरूरत पड़ेगी। आपका आधार कार्ड फोन नंबर से लिंक है तो आधार OTP के जरिए आप बहुत सारे documents घर बैठे बना सकते हो। यह तो दुसरे documents की बात हुई, आधार OTP से आप अपने आधार कार्ड को भी अपडेट कर सकते हो। D.O.B, address और gender मैं अगर आधार कार्ड में कोई गलती है तो आप उसे घर बैठे ही अपडेट कर सकते हो।


आधार OTP के लिए फोन नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। तोह चलिए जानते हैं आप आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर को कैसे update कर सकते हो?

Aadhar card update


आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करें?


आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपके फोन नंबर का आधार कार्ड से link होना जरूरी है। तभी आप अपने फोन से कुछ भी अपडेट कर पाओगे आधार कार्ड में।


आधार कार्ड से कौन सा फोन नंबर link है कैसे चेक करें?


अगर आपको याद नहीं है कि आपका आधार कार्ड से कौन सा फोन नंबर link तो आप उसको इस तरह से चेक कर सकते हो।


  • Google ओपन करें और "वेरिफाई aadhar" सर्च करें।
  • Verify aadhar website पर click करें।
  • अपना आधार नंबर डाले captcha fill करें और "proceed" पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके aadhar card के डिटेल्स आ जाएंगे वहां से आप अपना फोन नंबर जो link है वो देख सकते हो।


Security reasons की वजह से आपको वहा पर पूरा मोबाइल नंबर नहीं दिखेगा। बस लास्ट के 3 डिजिट दिखेंगे। अगर आपके मोबाइल नंबर के सामने blank दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपका कोई भी नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।


आधार कार्ड से link फोन नंबर को अपडेट करने के steps


Step 1

Chrome browser में ask.uidai.gov.in सर्च करें और उसे ओपन करें।

Step 2

मोबाइल नंबर से login करें। आप चाहे तो कौन सा भी मोबाइल नंबर enter कर सकते हो। नंबर के बाद captcha भरे और send OTP पर क्लिक करें।

Step 3

OTP को OTP box में enter करें और "submit OTP and proceed" पर click करें।

Step 4

अपडेट आधार पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा उसमें आधार कार्ड की डिटेल को भरदे। जो नाम आधार कार्ड पर है वही नाम को भरे, सारे डिटेल्स आधार से मैच होने चाहिए।

Step 5

क्या अपडेट करना है वह सेलेक्ट करें, जैसे फोन नंबर update करना है तो उस पर टिक कर दें उसके बाद proceed करें।

Step 6

Update mobile no सेक्शन में आपको वह नंबर डालना है जो आपकों अपडेट करना हैं। नंबर डालने के बाद save and proceed कर दे। अब आपको declaration form पर tick करना है और continue कर देना है।

Step 7

Book appointment पर click करें और अपने pass का आधार सेंटर सर्च करें।

Step 8

डेट और टाइम select कर ले और सबमिट कर दे अब आपका booking confirm हो जाएगा।

Step 9

पेमेंट डीटेल्स में आपको "pay at centre" पर क्लिक कर दे।


फोन नंबर का अपडेट करने के लिए आपको ₹50 भरना होगा जिसको आपको आधार सेंटर में pay करना है। बुकिंग फॉर्म को आपको फोन में डाउनलोड कर लेना है जिस दिन आपने appointment बुक किया है उस दिन आपको आधार सेंटर में जाना है। आधार सेंटर में अपने साथ अपॉइंटमेंट फ्रॉम जो डाउनलोड किया है और आधार कार्ड को लेकर जाए।


जो ऑपरेटर होगा आधार सेंटर में वह आपका biometric scan करेगा और फोन नंबर को अपडेट कर देगा। अंदर सेंटर में जाने के 15 से 20 दिन बाद आपका आधार कार्ड फोन नंबर से लिंक हो जाएगा।