I phone दुनिया का सबसे popular phone है। सारे phones से एक तरफ और i phone एक तरफ। जैसे ही कोई नया I phone लांच होने वाला होता है हर कोई उसकी न्यू फीचर को लेकर excited रहता है चाहे वह android users ही क्यों ना हो। I phone एक ऐसा brand है जो समय समय पर new technology लाके लोगों को हैरान करता रहता है।
Latest I phone जो launch होने वाला है वोह है I Phone 14। I phone 14 का सबसे बड़ा feature यह है कि इसमें sim slot ही नहीं हैं। आप भी यह सुनकर मेरे तरह ही हैरान जरूर हुए होंगे। फोन आखिर बिना sim card के कैसे चलेगा?
आज के इस article में हम I phone के इसी feature के बारे में बात करने वाले हैं।कौन सी technology I Phone14 में हमें देखने मिलेगी और क्यों I Phone sim slot को हटा रहा है। I Phone 14 के इस feature को अच्छे से जानने के लिए यह article पूरा जरूर पढ़ें।
Apple iPhone 14 से sim slot क्यों हटाने वाला है?
हम इस चीज के बारे में काफी सुन रहे हैं कि I phone बना रहा है एक port less phone। जिसमें आपको कोई भी port देखने को नहीं मिलेगा। जैसे head phone jack निकल गया I Phone 7 के साथ। अब हो सकता है आने वाले समय में lightning port भी निकल जाए। Waise sim slot तो निकल ने ही वाला है I phone 14 के साथ। सारे ports के निकल जानें के बाद हमे मिल जायेगा एक port less phone।
E sim technology क्या है? I Phone में इसका क्या काम है?
E sim एक नया और एडवांस technology है। इंडिया में अभी तक ये उतना popular नहीं हुआ है पर आने वाले समय में हर फोन में यह दिख सकता है। आप भी सोच कर देखो कि आप अपने मोबाइल में sim card क्यों लगाते हो? सिर्फ इसलिए लगाते हो ताकि sim card के अंदर का जो डाटा है वो आपके फोन में आ जाए। कैसा रहेगा जब आप sim card को phone में डालने के बजाए उसके अंदर का डाटा dital तरीके से अपने phone में डाल पाए तो। इसी technology पर E sim काम करता है।
अगर हम Sim card के डाटा को बिना sim card के अपने फोन में डाल दे digital तरीके से तो क्या इसमें कुछ नुकसान है, नहीं ना। इसमें हमारा ही फायदा है। इससे फोन से sim card निकालने और डालने की झंझट ही खत्म हो जाएगी। इस technology को अभी इतनी importance नहीं मिल पाई है पर आने वाले समय में हालात बदलने वाले हैं। Apple के i phone 10s और i phone 10 R ये पहले ऐसे फोन है थे जिनमे e sim support था। इसके बाद के सारे I Phone जो लॉन्च हुए हैं उन सब में e sim support था।
Latest i phone जो release हुआ है I phone 13 उसमें भी आपको e sim का support मिलता है। उसमें आप एक sim कार्ड डाल सकते हो साथ में एक e sim भी एक्टिवेट कर सकते हो। I phone 14 में सब कुछ बदल जाएगा। Apple iPhone में से सिम कार्ड स्लॉट ही गायब करने वाला है। यानी कि I phone 14 में आप सिर्फ e sim का ही use कर पाओगे।
जब sim slot ही नहीं होगा तो आप उसमे sim card ही नहीं डाल पाओगे। अब आप सोच रहे होंगे ऐसे तो लोगो को बोहोत परेशानी होगी पर ऐसा नहीं है। Apple ने telecom operators के साथ मिलकर सारा plan ready कर लिया है। Apple E sim के use को बोहोत simple बनाने वाला है।
E sim के क्या फायदे हैं?
E sim technology के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि अगर आप फोन कभी चोरी हो जाता है। तो चोर उस फोन से सिम कार्ड निकाल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। आपके मन में हमेशा डर रहेगा क्योंकि sim से आपका बैंक और या दूसरी चीजें उस से लिंक हो सकती है। अब सामने वाला व्यक्ति तो अपने फायदे के हिसाब से आपके sim का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
मान लीजिए आपके पास i phone 14 है जिसमे sim slot ही नहीं है। अगर चोर उस फोन को चोरी भी कर लेता है तो उस फोन से sim card नहीं निकाल पाएगा क्योंकि sim slot ही नहीं है। जो sim का डाटा है वो वह फोन के अंदर है और फोन लॉक होने की वजह से chor डाटा तक कभी नहीं पहुंच पाएगा। इससे हमें समझ में आता है की E sim से security एक level और आगे बढ़ जाता हैं।
E sim का दूसरा फायदा यह है कि normal फोन जिनमें sim slot होता हैं उनमें sim slot से पानी अंदर जाने का खतरा होता है। जब sim slot ही नहीं होगा तो पानी अंदर जाने का खतरा भी नहीं होगा। E sim से आपका फोन थोड़ा और ज्यादा water proof बन जाता है।
Sim slot वाले फोन में आपको dual sim डालने का ऑप्शन मिलता है। पर e sim में आप जितने चाहे उतने sim operator को अपने फोन में add करा सकते हो। आपको जिस sim को यूज करना है उसे activate कर ले या deactivate कर दे। यह feature आपको सिर्फ e sim में ही मिलेगा।
E sim का future क्या है?
सच कहूं तो E sim ही future है। इस advance technology को आज लोग भले ही importance ना दे रहे हो और कुछ सालों बाद लोग जैसे sim Card को भूल ही जाने वाले हैं। क्योंकि e sim आने वाला है। E sim हर मामले में नॉर्मल सिम कार्ड से बेहतर है इसीलिए e sim का future bright है पूरी दुनिया में।
मान लीजिए आज से 5 साल बाद टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है फोन में नए features आ गए है। तब भी हमें अगर बार-बार sim slot को निकालकर sim card डालना पड़े तो क्या ये अच्छा लगेगा। जब सिम कार्ड का डाटा हम फोन में डायरेक्ट डाल सकते हैं तो क्यों ना डालें। Apple के इस E sim वाले phone के आने के बाद दुसरे फोन भी ऐसे phone launch करेंगे जिसमे e sim support होगा। हमें बस उस समय का इंतजार करना है
अब आप समझ गए होंगे कि इस e sim कितना फ़ायदेमंद है और i phone क्यों sim slot हटा रहा है। आप इस चीज पर क्या सोचते हो यह comment करके जरूर बताएं। आप I phone 14 लेना चाहोगे या नहीं।
0 Comments