अपने google chrome के incognito mode के बारे में तो जरुर ही सुना होगा। Incognito बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि वह आपको एक private browsing का feature देता है। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि incognito mode on करने के बाद वह जो कुछ भी इंटरनेट पर करेंगे उसका पता किसी को नहीं चलेगा। आप भी अगर ऐसा सोचते हो तो आप भी बोहोत गलत हो, सच इस से काफी अलग है।
पूरी दुनिया में आधे से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो कि incognito mode के बारे में गलत सोच रखते है। Incognito mode आपको कम से कम security देता है। Incognito mode उतना safe बिल्कुल भी नहीं है जितना कि हम सोचते है। Incognito mode के कुछ फायदे है जो आपके काम आ सकते हैं पर इससे कुछ खतरे भी है।
आज हम बात करेंगे कि incognito mode आखिर कितना safe है और इसका असली इस्तेमाल क्या है? इसके साथ इस से जुड़ी कुछ गलतफहमी को भी दूर करेंगे तो चालिए जानते हैं incognito mode का सच।
Incognito mode क्या है? और उसका क्या काम है?
जब आप chrome पर कोई नार्मल सर्च करते हो या फिर किसी वेबसाइट पर जाते हो तो आपका कुछ डाटा क्रोम सेव करता है हिस्ट्री में, कुछ वेबसाइट cookies स्टोर करते हैं वह आपके लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। आपका जो internet service provider है वह ये देख सकता है कि आप इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हो और कितने देर के लिए कर रहे हो।
Incognito mode को ऑन करते ही आपको एक मैसेज दिखता है " now you can browse privately", अब इसका मतलब यह है कि इसको ऑन करने के बाद आप जो भी इंटरनेट पर सर्च करोगे उसको क्रोम सर्च history में ऐड नहीं करेगा। Incognito mode में आपको जो भी history, cookies, website data होता है उन सब को chrome सेव नहीं करता। एक बार आपने incognito mode बंद कर दिया तो आपने incognito mode में क्या किया दूसरा कोई नहीं देख सकता है।
आप अपने PC, laptop या phone किसी के साथ शेयर करते हो और नहीं चाहते की वो देखे की आप internet पर क्या कर रहे हो तो थोड़ी privacy रखने के लिए आप incognito mode को यूज कर सकते हो क्योंकि incognito mode में आपका कोई भी डाटा device में store नहीं होता।
Incognito mode का सही इस्तेमाल?
Incognito mode को बनाया ही गया है privacy के लिए। लोग incognito mode का इस्तेमाल तब करते हैं जब वह नहीं चाहते कि उनका search data device में सेव हो। Incognito mode के कुछ लिमिट है पर फिर भी आप incognito mode को कुछ और काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
Cookies जो है वह आपके activity को analyse करने के काम आता है। इसी वजह से किसी वेबसाइट का पता चलता है कि आप आप उस वेबसाइट पर कितनी बार आए हो और आप वहां पर क्या करते हो? अगर ये cookies ना हो तो वेबसाइट को लगेगा कि आप पहली बार आए हो। Incognito mode में cookies store नहीं होती इसलिए आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हो तो उस site के लिए आप नए होते हो इस वजह से आपको first time वाले offers भी मिल सकते है। इसके साथ cookies ना store होने की वजह से आपकी activity भी वो track नहीं कर सकते।
Incognito mode का एक और फायदा यह है कि आप इसे on करके एक ही time पर multiple accounts को यूज कर सकते हो वह भी बिना किसी अकाउंट को logout किए। इसके साथ आप को incognito mode में websites पर ads भी कम देखने को मिलते है। Incognito mode में आप safe search कर सकते हो।
Incognito mode से जुडी गलतफहमी।
एक survey किया गया था जिसमें 500 logo ने हिस्सा लिया था। उनसे पूछा गया कि वह क्या जानते है incognito mode के बारे में? इस survey का result आपको भी हैरान कर देगा।
37% लोग यह मानते थे कि जब वो incognito mode में होते हैं तो government, internet service provider और employers उनका location track नहीं कर सकते। यह बात पूरी तरह से गलत है और ऐसा क्यों है यह हम आगे जानेंगे।
27% लोग यह मानते थे की incognito mode उनको virus और malware से भी protection देता है जो कि बिल्कुल भी गलत सोच है।
यह survey 500 लोगों पर किया गया था जो कि छोटा survey था। पर एक ऐसा ही survey duck duck go ने 6000 लोगों पर किया था उसका result तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला था। उसमे यह पता चला की 32% लोग ऐसे थे जिन्होंने कभी incognito mode के बारे में सुना तक नहीं था। 21% लोग ऐसे थे जिन्होंने इसके बारे में सुना था पर कभी इस्तेमाल ही नहीं किया। और सिर्फ 46% लोगो ने incognito mode का इस्तेमाल किया था।
ऐसे ही बहुत सारे survey किए गए थे जिनके रिजल्ट भी कुछ इसी तरह के थे तो इससे हमें पता चलता है कि लोगों को incognito mode के बारे में कितना कम पता है। जिन लोगों को पता है उन लोगों में आधा लोग उसके बारे में कुछ गलतफहमी रखते हैं। तो चालिए अब incognito mode का सच जानते हैं।
Incognito mode कितना safe है।
Incognito mode एक ऐसी चीज है जो कि सिर्फ आप के phone या फिर दुसरे device पर काम करती है। वह आपको इंटरनेट पर छुपा नहीं सकती है। आप अगर सोचते हो कि आप incognito mode ऑन कर दिए अब आप एक बडी सी दीवाल के पीछे छुप गए हो और कोई भी आपको नहीं देख सकता, आपका कोई track नहीं कर सकता तो आप पुरी तरह से गलत हो।
जो कुछ भी आप incognito mode पर सर्च करते हो उसका सारा डाटा google के बड़े बड़े server में store होता है। आपके डिवाइस से incognito mode का डाटा भले ही डिलीट हो जाए पर google से नहीं होता। यहां तक कि आपका जो internet service provider होता है उसे भी पूरी जानकारी होती है कि आप कौन सी website search करते हो और कितने देर के लिए।
मान लो आप chrome में youtube.com सर्च करते हो तो आपने क्या सर्च किया है और कहां से किया है, यह internet service provider को पता चल जाएगा। आपने youtube के अंदर क्या-क्या वीडियो देखा यह भाले ही उसे ना पता चले पर आप youtube पर गए थे और कितने देर के लिए गए थे यह उसे बिल्कुल पता होगा। ऊपर से वह इस बात का रिकॉर्ड भी रखता हैं कि आप daily कौन सी website पर जाते हो। Incognito mode आपको internet service provider से बिल्कुल भी नहीं बचा सकता है अगर कभी investigation होती है तो वो आपका सारे सर्च डाटा जान सकते हैं भाले ही आप incognito mode को हमेशा यूज करते हो।
Tracking की बात करें तो incognito mode में आपको track करना कोई बड़ा काम नहीं है। Government, police आपको जब चाहे तब track कर सकते है।
अब आपको एक और बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप किसी स्कूल या ऑफिस के pc, laptop में कुछ सर्च करते हो तो कुछ गलत सर्च ना करो। कुछ स्कूल, ऑफिस वालों के पास additional software होते है जिससे वह आपको देख सकते कि आप क्या सर्च कर रहे हो भले ही incognito mode यूज करते हो।
Incognito mode बस एक काम करता है कि वह आपकी सर्च डाटा को save नहीं करता इसके अलावा वह आप कुछ protection नहीं देता। Incognito mode से ज्यादा protection तो आपको VPN को यूज करने पर मिल जाएगा।
तो अब आप incognito mode का सच जान गए होगे कि वो कितना safe है। अगली बार आप जब भी incognito mode का इस्तेमाल करें तो ये बात याद रखें की आप पर google, internet provider, government सब की नजर है। मैं उम्मीद करता हूं की आपको ये article पसंद आया होगा। इसे दूसरो के साथ शेयर करे और उन्हे भी incognito mode के बारे में बताए।
0 Comments