Aapne smart phone ki life kaise badhaye? आजकल ज्यादातर लोग 1-1.5 साल तक फोन को यूज करते हैं और फिर नया फोन खरीद लेते हैं। आपको कम से कम अपने फोन को 2.5 से 3 साल तक यूज़ करना चाहिए।
एक रिसर्च में यह पता चला कि 2015 में जो phone होते थे उनकी life 4 से 4.5 साल तक होती थी। पर आज यह घटकर 2.5 से 3 साल हो गई है।
आपने देखा होगा कि जो आपका button वाला फोन हुआ करता था पहले वह 6 से 7 साल तक चल जाता था। पर आज के फोन की कैपेसिटी तो 2 साल में ही खत्म हो जाती है।
हर कोई अगर एक से 1.5 साल में अपना फोन बदलेगा तो इससे दुनिया में E waste बहुत बढ़ जाएगा जोकि बहुत serious बात है। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं खुद अपने फोन को 3 साल से ज्यादा चलाने की कोशिश करता हूं और वह चलते भी है। आप भी ऐसा कर सकते हो और इस काम में मैं आपकी help करूंगा। आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप भी अपने स्मार्टफोन की लाइफ को बढ़ा सकते हो? तो चलिए जानते हैं।
अपने स्मार्टफोन को ज्यादा दिन तक कैसे चलाएं?
हमारा सवाल है अपने फोन को ज्यादा दिन तक कैसे चलाएं? अब इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि आखिर फोन ज्यादा समय तक क्यों नहीं चल पाते। और लोगों को नया स्मार्टफोन लेने की जरूरत क्यों पड़ जाती है। आइए पहले यह जानते हैं कि कौन से ऐसे common डैमेज है जिनकी वजह से फोन ज्यादा दिन नहीं टिकते।
Phone ज्यादा दिन तक क्यों नहीं चलते?
किसी भी स्मार्टफोन के खराब होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। पर जो सबसे ज्यादा common कारण होता है वह screen crack हैं। आजकल के फोन screen touch होते हैं। स्मार्ट फोन का स्क्रीन सबसे important पार्ट होता है साथ में सबसे ज्यादा sensitive भी होता है। 50 से 55% फोन जो repair होते हैं उनमें screen damage का ही प्रॉब्लम होता है।
फोन स्पीकर खराब हो जाना, बैटरी डैमेज हो जाना, UI काम न करना। ये कुछ common phone issues है जिनके बारे में आगे बात करेंगे। अब बात करते है एक serious issue के बारे में जिसकी वजह से smart phone ज्यादा दिन नहीं चलते। वह है फोन चोरी हो जाना या गुम हो जाना। अब यह भी एक बड़ी प्रॉब्लम है जिससे हमें नया फोन लेने की जरूरत पड़ जाती है।
36% लोग ऐसे हैं जो कि regular अपने फोन को toilet में लेकर जाते हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि उनमें से 19% लोग ऐसे हैं जिनका फोन कम से कम एक बार तो टॉयलेट में गिर चुका है। इस प्रॉब्लम का तो बस एक ही solution है की फोन को टॉयलेट में ना ले जाए। अगर ले जाते हैं तो संभल के इस्तेमाल करें। दूसरे फोन के प्रॉब्लम के solution हम अब आगे जानेंगे।
Smart phone की life बढ़ाने के tips।
Battery
Battery smart phone का बहुत ही जरुरी पार्ट होता है। हम सब को भी ऐसे फोन पसंद आते हैं जिसका battery backup अच्छा हो। इसीलिए आजकल 5000 से 6000 mah Battery वाले phone common हो गए हैं।
ज्यादातर phone में 1 साल बाद battery backup बहुत कम हो जाता है। आपको अगर बैटरी को healthy रखना है तो आपको उसका charge 0% नहीं होने देना चाहिए। बैटरी को 20 से 25 परसेंट पर चार्ज पर लगा ना और 80 से 85% निकाल लेना यह चार्ज करने का सबसे best तरीका है क्योंकि इस बीच में बैटरी सबसे ज्यादा stable रहती है।
आपको कुछ दूसरी बातों का भी ध्यान रखना है जैसे कि आपको फोन बार-बार चार्ज में नहीं लगाना और निकालना चाहिए। अगर आपके phone की battery खराब भी हो जाती है तो आपको service centre में जाकर हमेशा original बैटरी ही लगाना चाहिए। स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने का और भी बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में जानने के लिए यह वाला आर्टिकल पड़े।
Read this:- Phone की battery क्यों फूलती है।
Read this:- 7 अफ़वाह जो आपके फ़ोन की battery को खराब कर सकते हैं
Phone बदलने से अच्छा damaged part बदले।
Smart phone में बहुत सारे ऐसे पार्ट होते हैं जो कि आसानी से खराब हो जाते हैं जैसे power button या charging port। कुछ लोग इन छोटे damages को repair करने के बजाय नया phone लेने के बारे में सोचते हैं। यह बहुत ही छोटे डैमेज है जो कि आसानी से रिपेयर हो सकते हैं।
आप किसी भी अच्छी दुकान, service center में जाकर इनको रिपेयर करा सकते हो ऊपर से इनका खर्चा भी ज्यादा नहीं आता। ऐसा करके आप अपने फोन को और 8,9 महीने बड़े आराम से चला सकते हो। इस से आप environment को भी बचाओगे साथ में अपने पैसे भी।
Moisture से फोन को दूर रखें।
किसी भी smart phone को सबसे बड़ा दुश्मन moisture होता है। आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि फोन को पानी से दूर रखें, उसे सुखा रखें।
फोन अगर waterproof है फिर भी बार-बार पानी लगने से उसके parts डैमेज होने लगते हैं। Swimming pool में जाते वक्त या बारिश में बाहर निकलते वक्त आपको फोन को pouch में रखना चाहिए जिससे पानी अंदर ना घुसे।
फोन में scratch guard और back cover हमेशा लगा के रखे।
आजकल के जो फोन है वो glass back या फिर plastic back के साथ आते हैं। Glass back है तो फोन गिरने के बाद टूटेगाही चाहे Gorilla glass 5 या Gorilla glass 6 हो। Plastic back है तो थोड़े ही दिनों में scratches आने लगेंगे। जिससे फोन दो-तीन महीनों में ही पुराना लगने लगेगा फोन को नया जैसा रखना चाहते हैं तो आपको back cover तो लगाना ही चाहिए।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही कहा था phone screen में damage सबसे ज्यादा होता है। अगर display खराब हो जाता है तो खर्चा बहुत ज्यादा आता है, क्योंकि सिर्फ display नहीं होता उसके नीचे panel भी होता है। जिसको repair कराने में बहुत खर्चा हो सकता है। इस खर्चे को आप बचा सकते हो scratch guard लगा के। Scratch guard भी आपको अच्छी quality का इस्तेमाल करना चाहिए। रोड पर जो 50 वाले आते हैं उसको ना लगाएं। 250 का अच्छी quality का scratch guard आता है उसे यूज करें।
Heavy apps delete करें।
अपने फोन को आप अगर बेस्ट performance में देखना चाहते हैं तो heavy apps को फोन से निकाल दे। Facebook और messenger जैसे apps बहुत ज्यादा resources खाते हैं। इनको ज्यादा इस्तेमाल करोगे तो CPU heat हो जाएगा फिर उससे बाद से फोन में problems आने लगेंगे और smart phone की life भी कम हो जायेगी।
फोन के अंदर एक लिमिटेड स्टोरेज और Ram होता है जिनको आपको हमेशा भरने से रोकना चाहिए। जितने ज्यादा heavy apps होंगे वो उतना ही ज्यादा स्टोरेज और Ram यूज करेंगे। आपको lite apps का use करना चाहिए जैसे facebook के बदले facebook lite। जो लोग महंगे फोन इस्तमाल करते हैं उनको ये heavy apps से कुछ प्रॉब्लम नहीं होगा।
Phone को heat ना होने दें।
जिस तरह फोन का दुश्मन moisture है उसी तरह heat भी उसका दुश्मन है। जब जब फोन heat होता है वह अंदर से damage होता है। आपको फोन को direct sunlight से दूर रखना चाहिए ताकि वह ज्यादा heat ना हो। हमेशा कोशिश करें की फ़ोन को normal temperature में ही रखे।
Phone update ना करें।
फोन को update करना अच्छी बात है। फोन को update करने से फोन के बहुत से bugs ठीक हो जाते हैं। न्यू features मिलते हैं। नए फोन में जो update आते हैं उनको आपको जरूर करना चाहिए। पर जब phone 9,10 महीना पुराना हो जाता है तब update करना ठीक नहीं होता है।
कोई भी smart phone company अपडेट बनाती है तो latest smart phone जो launch हुए है उन को ध्यान में रखकर बनाती है। पर भेजती सब phones में है। कुछ updates ऐसे होते हैं जो हो सकता है आपके फोन के लिए ना बने हो, अगर आप उसको डाउनलोड करते हो तो उससे आपके फोन की performance कम हो सकती है। जब भी कोई update आपके फोन में आए तो उसके बारे में थोड़ा research कर ले और जान ले की आपके फोन के लिए वह update सही है या नहीं।
Phone pocket में रख के exercise ना करें।
बहुत सारे fitness apps है जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं और phone को pocket में रख कर ही exercise करते है। ऐसा करना सही नहीं है। exercise करने से हमारा पसीना निकलता है और अगर फोन पॉकेट में हुआ तो उसके अंदर moisture जा सकता हैं और फोन की life कम हो सकती है। साथ में exercise करते वक्त हो सकता है कुछ equipment फोन पर गिरकर उसे डैमेज कर दे।
Cloud storage का इस्तेमाल करें।
Cloud storage एक ऐसी चीज है जिसमें आप अपना data जैसे photos, videos को online share कर सकते हो। कई बार ऐसा होता है कि smart phone का storage भर जाता है। जिसकी वजह से फोन lag होने लगता हैं। ऐसे में आप cloud service का इस्तेमाल कर सकते हो। आप चाहो तो google photos backup लेकर photo,videos को वहा store कर सकते हो। इसके अलावा आप google drive में भी अपने data को स्टोर कर सकते हो।
Read this:-Google drive पे photos videos कैसे upload करें?
Phone reset करें।
अब जो आखरी tip है, वह फोन को reset करना है। फोन को 10-12 दिन पर regular reset करते रहना एक अच्छी आदत मानी जाती है। फोन को reset करने से आपका फोन refresh हो जाता है। जिससे lag होना भी कम हो जाता है। आपका फोन अगर कुछ ज्यादा ही hang करता है तो डाटा बैकअप लेने के बाद आप एक बार hard reset/ factory reset मार सकते हो। इससे आपका फोन फिर से नए जैसा हो जाएगा।
इन सारे tips को follow करके आप अपने फोन की life को बढ़ा सकते हो। अगर हर एक इंसान अपने नया फोन लेने के बदले पुराने फोन को 8 महीने और use करें तो इससे environment पर बहुत बड़ा positive effect पड़ेगा।
में उम्मीद करता हूं आपको ये article पसंद आया होगा। इससे आपको अपने फोन की life बढ़ाने में help मिली होगी। प्लीज is article को दूसरों के साथ शेयर करें और उनकी भी help करें।
0 Comments