दोस्तों आज हम बात करने वाले है, एक बहुत ही popular social media platform के बारे में जोकि है Pinterest। Pinterest पहले एक website हुआ करता था पर अभी यह एक app भी है। Pinterest एक बहुत ही creative जगह है, यहां पर बहुत सारे youtubers, bloggers, experts आते हैं अपने ideas को शेयर करने के लिए।


Pinterest में कोई भी अपना content पोस्ट कर सकता है, जिससे आप भी pinterest पर एक creator बन सकते हो। जब भी आप अपने ideas और photo को pinterest पर शेयर करते हो तो उससे आपका अकाउंट grow करता है। Pinterest में लोग आपको फॉलो करते हैं और इससे आपके followers बढ़ते हैं। pinterest पर ज्यादा followers होने के बहुत ज्यादा फायदे हैं।

Pinterest app and website


आप भी अगर pinterest पर एक creator हो और अपने photos,ideas ko को पोस्ट करते हो तो यह आर्टिकल पुरा जरूर पढ़ना। Pinterest पर followers बहुत जरूरी होते हैं काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके अकाउंट पर views तो बहुत आते हैं पर फिर भी उनके followers नहीं बढ़ते। आज मैं इसी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आया हूं। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे


  • Pinterest पर followers बढ़ाने के क्या फायदे हैं?
  • Pinterest पर followers बढ़ाना मुश्किल क्यों है?
  • आप pinterest पर followers कैसे बढ़ा सकते हो?


Pinterest पर followers बढ़ाने के क्या फायदे हैं?


Pinterest पर अगर आपके अच्छे खासे followers होते हैं तो आपको उससे बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। जैसे की जब भी आप कुछ नया pin करते हो तो pinterest उसको सबसे पहले आपके followers को दिखाता है इस वजह से पहले तो आपके पोस्ट पर views ज्यादा आते हैं साथ में आपके जो followers होते है वोह समय समय पर आपके account पर visit करते रहते हैं जिससे आपका account भी grow करता है।


ज्यादा followers होने से pinterest आपके अकाउंट को ज्यादा value देता है और उसको ज्यादा सर्च रिजल्ट में डालता है जिससे आपका पोस्ट लोगों के सामने जल्दी आता हैं और फिर वह आपको फॉलो करते हैं। Followers से views आते हैं और views से नए followers आते हैं।


Pinterest पर followers होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पास एक audience होती है। जो कि आपके content को देखती है। आप उस traffic को अपने दूसरे platform पर ले जा सकते हो जैसे कि अपनी वेबसाइट पर या फिर youtube channel पर, ज्यादातर youtubers और bloggers लोग ऐसा करते हैं। अगर आपके followers को आप पर trust बन जाता है तो आप affilate marketing का भी इस्तेमाल कर सकते हो और कुछ पैसे बना सकते हो। Pinterest पर ज्यादा followers होने के और भी बोहुत सारे फायदे हैं।


Pinterest पर followers बढ़ाना मुश्किल क्यों है?


अपने pinterest पर देखा होगा कि कुछ अकाउंट ऐसे हैं जिन पर million में traffic होते हैं पर followers गिन के हजार भी नहीं होते, अब ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि pinterest पर हम लोगों को हमे फॉलो करने के लिए नहीं कहते।


जैसे youtube पर आपने देखा होगा कि youtubers अपने वीडियो में कहते हैं कि "हमें सब्सक्राइब करें" तो लोग subscribe करते हैं भले ही हर कोई ना करता हो पर 10 में से 2-3 तो जरूर subscribe करते है। 


Pinterest पर हमे खुद को promote करने का option नहीं मिलता। Title और description में भी हम पोस्ट के बारे में ही लिखते हैं। अगर कोई हमारे पोस्ट पर आता है तो वहां से सीधा हमारे दूसरे वेबसाइट पर चला जाता है अकाउंट पर नहीं जाता है। इसी वजह से pinterest पर followers बहुत कम बढ़ते हैं। पर इसका भी एक solution है जो कि हम अब जानेंगे।


Pinterest पर followers कैसे बढ़ाए?


दोस्तों pinterest पर followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ techniques को समझना होगा और उनको follow करना होगा।


Regular pin करे?


अगर आप कोई भी काम regular करते हो तो उससे आपको फायदा जरूर होता है। Pinterest में भी ऐसा ही है। Pinterest में आप अगर regular basis पर pin करते हो नए content को पोस्ट करते हो तो उससे आप को followers बढ़ाने में बहुत हेल्प मिल सकती है।

Trial के लिए आप 30 दिन तक regular pin करके देख सकते हो की उससे आप का account कितना grow होता है, फिर आपको consistency की value पता चल जाएगा। आप को कम से कम 10 से 20 pin daily करना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं की आप कुछ भी pin करे आपको अपने content से related ही pin करना है। 


अपने competitors को follow करे।


आपका content जिस topic पर है उसी content से related जो दूसरे अकाउंट है आपको उनके followers को follow करना है। जैसे की अगर आप का content photography पर है तो photography पर जो दूसरे बड़े अकाउंट है जिन पर ज्यादा followers है, उनके followers को आप को follow करना है।

इस trick को follow4follow भी कहा जाता है। इससे होगा यह की जो दूसरे लोग photography को पसंद करते हैं उनको मैसेज जायेगा की आपने उनको follow किया है। फिर वो आपके account पर visit करेंगे अगर उनको आप का content अच्छा लगेगा तो वो आपको जरूर फॉलो करेंगे। आप इस तरह से भी अपने followers बढ़ा सकते हो। यहां आपको एक बात का ध्यान रखना कि आप एक साथ ज्यादा लोगों को follow ना करें वरना pinterest उसको spam समझेगा।


# का use करें।


जब Pinterest नया था तब उसमें # वाला feature नहीं था। पर उसमें hum # का यूज कर सकते हैं। जब भी आप कुछ नया फोटो, वीडियो को पोस्ट करें तो उसके description में # जरूर डालें। # के इस्तेमाल से आपके account पर visitors बढ़ जाएंगे जिससे followers भी बढ़ेंगे। # डालने के लिए आपको पोस्ट के # लिखना फिर कोई भी keyword डालना है बिना space दिए, जैसे photography में #naturephotography ऐसे डाले।

 

दूसरे social media platform पर अपना account promote करें।


अब आपको एक ecosystem बनाना है। आपको अपने pinterest अकाउंट को दूसरे प्लेटफार्म पर प्रमोट करना है। अगर आपके यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर लोगों को कह सकते हो की आपको pinterest पर फॉलो करे। आप अपने किसी website पर अपने account का link डाल सकते हो। Facebook, instagram पर अगर आपका कोई page है तो आप वहां पर भी अपने pinterest अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो।


Title, description अच्छे से डालें।


अगर आप चाहते हो कि pinterest पर आपके followers जल्दी बढ़े तो आपको title, description पर खास ध्यान देना होगा। Title , description बहुत जरूरी होते हैं इनमें आपको अच्छे keywords डालने होंगे।

Pinterest search


Keywords को ढूंढने के लिए आप pinterest के सर्च बार में जो suggestion है आप उसको इस्तेमाल कर सकते हो। उन suggestion का title और description में डाल सकते हो। जब भी कोई आपके keyword से related सर्च करेगा है तो उसको आपका पोस्ट दिखेगा।


पोस्ट में खुद को promote करे।


जैसा की मैंने आपको पहले कहा था कि pinterest पर खुद को promote करने के लिए कोई जगह नहीं होता तो इस प्रॉब्लम का एक सलूशन है। आप जब भी कोई पोस्ट करें तो उस पोस्ट में ऐसा लिख दें कि हमें "फॉलो करें" ,"प्लीज फॉलो" और इसको इस तरह से लिखे कि पोस्ट देखने में गंदा ना लगे। जब लोग इस पोस्ट में पढ़ेंगे तो हो सकता है वह आप को फॉलो करें।


Group board join करें।


Group board के अंदर कोई एक creator नहीं होता वहां पर कई सारे लोग मिलकर ग्रुप में पोस्ट करते हैं। आपको भी आपके टॉपिक से रिलेटेड कुछ बड़े ग्रुप बोर्ड को join कर लेना है। जब आप उन group board में पोस्ट करोगे तो दूसरे members भी आपके post देखेंगे और आपको फॉलो करेंगे।


तोह ये थे कुछ ऐसे tricks जिसको आप अपने followers बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। बहुत सारे लोगों ने इन tricks को try किया है और उनको अच्छे result भी मिले हैं और उनका अकाउंट भी grow हुआ है। आप भी इन tricks को try जरूर करें।