Hello Heroes, आज हम बात करेंगे सबसे popular super hero , Iron man के बारे में। कुछ ही महीनों में Doctor strange की movie multiverse of madness release होने वाली है। इस मूवी को लेकर कुछ अफवाह बहुत ही ज्यादा फैल रही है और वह ये है कि Tom cruise Doctor strange 2 में Iron man के role में दिखने वाले हैं।
अब बहुत सारे लोग इस बात से खुश भी है और बहुत सारे fans नाराज भी है। पर सबसे जरूरी बात यह जान ना है कि क्या यह बात सच है? Iron man की fan following बोहोत ही ज्यादा इसी वजह से उनके fans Iron man के return को लेकर बोहोत ही ज्यादा excited है। इस article में हम ये discuss करेंगे की क्या Iron man का return होने वाला है? अगर हां तो Tom cruise के Iron man का role करने की कितनी संभावना है यह भी देखेंगे। इस आर्टिकल को मैंने तीन पार्ट में divide किया है जोकि है।
- अफ़वाह की शुरुवात कहा से हुई?
- Tom Cruise के Iron man का role करने के कितने chances है?
- क्या fans Tom Cruise को Iron man के role में पसंद करेंगे?
अफ़वाह की शुरुवात कहा से हुई?
इस अफ़वाह की शुरुआत कहां से हुई यह बताना थोड़ा मुश्किल है पर 90% अफ़वाह की शुरुआत Reddit से ही होती है। वैसे मैं आपको बता दूं कि Robert Downey Jr जोकि Marvel universe में Iron man का रोल करते हैं और Tom Cruise ये दोनों का connection बहुत पहले से ही है लगभग 10 साल पहले से।
जब Robert Downey Jr की casting हुई थी Tony Stark यानी Iron man के लिए तभी यह ख़बर आई थी कि यह role Tom Cruise को मिलने वाला था। Iron man movie के बहुत ज्यादा hit होने की वजह से marvel वालों ने हमेशा के लिए Iron man का role Robert Downey Jr को दे दिया। Robert Downey Jr ने Iron man का इतना अच्छा रोल किया कि लोग Iron man की पहली movie से ही उनके fan बन गए और किसी दुसरे actor को उस रोल में देखना नहीं चाहते थे। पर जब End game आया तो उसने सब बदल दिया आप समझ गए होंगे मैं क्या कहना चाह रहा हूं।
एक perfect story के साथ Robert Downey Jr ने marvel universe से और Iron man के role से exit ले लिया। अब काफी fans ये उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि Robert Downey Jr Iron man के role में एक बार फिर से देखेंगे। पर मैं उनको बता दू कि ऐसा होना बहुत मुश्किल है। Robert Downey Jr के Iron man के role में रिटर्न करने की chances बिल्कुल ना के बराबर है।
अब भले ही Robert Downey Jr की entry मुश्किल है पर फिर भी हो सकता है Iron man वापस आए और उसका role कोई और एक्टर करें। किसी दूसरे एक्टर से मेरा मतलब Tom Cruise से है। चालिए अब जानते हैं कि Tom Cruise के Iron man के रोल में दिखने के कितने chances है।
Tom Cruise के Iron man का role करने के कितने chances है?
इस सवाल का अगर में छोटा सा जवाब दू तो, Tom Cruise के Iron man के role में दिखने के chances बहुत ही ज्यादा high है। जब से marvel universe में "variants" को introduce किया गया है तब से variants इस चीज पर बहुत ज्यादा focus किया गया है।
Variants को सबसे पहले loki series में हमे explain किया गया। Loki series में हमे loki के बहुत सारे variants देखने को मिले। तो इससे यह बात confirm हो जाती है कि अलग-अलग Time line और universe में किसी एक character के बहुत सारे variants यानी version होते हैं। जिनमें कुछ एक जैसे दिखते हैं तो कुछ काफी अलग दिखते हैं।
Spider man- no way home में भी हमें Peter Parker के variants देखने को मिले। इस मूवी में तीन अलग universe के spider man एक साथ दिखे। तो अब जो अगली movie release होने वाली है Doctor strange- multiverse of madness उसके नाम में ही multiverse है ऊपर से इस मूवी के trailor में ही हमें doctor strange के तीन variant दिखे। यह सीधा इशारा है कि हो सकता है multiverse of madness movie में Iron man का भी एक variant दिखे जिस का role Tom Cruise करे।
अब मान लेते हैं कि Tom Cruise, Doctor strange 2 में दिखेंगे पर तब भी उनका बस cameo होगा इस मूवी में। क्योंकि movie Doctor strange की है तो focus भी उन पर ही ज्यादा किया जाएगा। Iron man की entry होती भी है तो वो sirf कुछ ही देर के लिए होगी।
क्या fans Tom Cruise को Iron man के role में पसंद करेगें?
आपने notice किया होगा कि marvel universe में अभी बहुत सारे experiments चल रहे हैं। कुछ experiments को fans ने पसंद किया तो कुछ को ना पसंद किया। हो सकता है marvel वाले Tom Cruise को Iron man के role में दिखाकर बस audience का reaction देखना चाहते हो। अगर फ्fans ने इस नए Iron man को पसंद किया तो हो सकता है ये character आगे भी दिखे।
वैसे भी जब से इस अफ़वाह की शुरुआत हुई है की Tom Cruise Iron man के role में आने वाले हैं। तब से fans का mixed reaction आ रहा हैं। कुछ fans Tom Cruise को Iron man के role में देखना चाहते तो कुछ नहीं।
यहां पर अगर मैं अपना opinion दूं तो, मुझे Tom Cruise के Iron man का रूल करने से कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं Tom Cruise को Iron man के रोल में जरूर देखना चाहूंगा हो सकता है आपका opinion मेरे से कुछ अलग हो।
आप क्या सोचते हो इस बारे में क्या आप Tom Cruise को Iron man के role देखना चाहते हो या नहीं चाहते। मुझे comment करके जरूर बताइएगा।
0 Comments