Whatsapp का use हम करते हैं अपने friends, family members, staff members सबसे जुड़े रहने के लिए। WhatsApp आपको लगभग हर फोन में देखने को मिल जाएगा whatsapp ऑनलाइन चैटिंग करने के लिए बहुत ही बेस्ट है। आप भी अगर whatsapp का use करते हैं तो आपको कभी ना कभी किसी को block करने की जरूरत जरूर पड़ी होगी। कोई आप को whatsapp पर message करके परेशान कर रहा है तो आप उसे बड़ी ही आसानी से block कर सकते हैं। अब काफी लोग ऐसे होते हैं जिन्हें यह नहीं आता है, उन्हें यह नहीं पता होता कि whatsapp पर किस तरह से block या unblock करें।


आज के article में हम यही जानेंगे कि whatsapp पर कैसे आप किसी भी contact को block कर सकते हो। इसे detail में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़िए।

Whatsapp par block kaise kare


Whatsapp में किसी भी contact को block या unblock कैसे करें?


Whatsapp में कई बार ऐसा होता है की हमे कुछ अंजान लोग मैसेज करते हैं। ऐसे मैसेज को रोकने के लिए whatsapp हमें contacts को block करने का feature देता हैं। Block feature बहुत ही काम का feature है। कई लोगों के पास android होता है और कई लोगों के पास i phone। इसलिए हम आज हम android और I phone दोनों से whatsapp पर block करने का तरीका जानेंगे। पर इससे पहले यह जानते हैं कि block करने से क्या होता है?


Whatsapp पर block करने से क्या होता है?


भले ही whatsapp हमें लोगों से जोड़े रखने के लिए बना हो पर कभी-कभी हमें किसी contact को block करने की जरूरत पड़ जाती है। आप भी इस आर्टिकल को सिर्फ इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप जानना चाहते हैं कि whatsapp पर किसी नंबर को कैसे block करना है। पर वो जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि whatsapp पर किसी भी contact को block करने से आखिर होता क्या है, या यूं भी कह सकते हैं कि इसका फायदा क्या है?

आप किसी नंबर को block करते हो whatsapp पर तो सामने वाला आपको जो भी message भेजता है वह आप तक नहीं पहुंचता। चाहे वह एक मैसेज भेजे या दिन में 100 मैसेज भेजें उसके messages आप तक कभी नहीं पहुंचेंगे। इसके साथ वो आपको whatsapp voice call या video call भी नहीं कर पाएगा।

Whatsapp पर दुसरी चीजे जैसे कि online status, last seen, profile photo ये सारी चीजें भी सामने वाले को दिखाई नहीं देगी। आपने अगर whatsapp पर किसी को block किया है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह contact no आपके फोन से delete हो जाएगा, अगर उसे delete करना है तो वह आपको फोन की सेटिंग में जाकर delete करना होगा।

आप अगर किसी भी block contact से वापस chat करना चाहते हो तो आप उसे वापस unblock भी कर सकते हो। Unblock करने के बाद वह message जो सामने वाले व्यक्ति ने तब भेजे थे जब आपने उसे block किया था, वह आपके फोन में नहीं आएंगे। सिर्फ नए वाले chats आपके फोन में आएंगे।

WhatsApp chat image


Whatsapp पर block कैसे करें android phone से?


Android फोन से whatsapp पर block करने के दो तरीके हैं हम इन दोनों तरीकों को बारी-बारी से जानेंगे। Block करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।


Block करने का पहला तरीका


Whatsapp ओपन करें और उस contact को चुनें जिसे आप block करना चाहते हैं।


  • जिसे block करना है उसका chat ओपन करें।
  • ऊपर call icon के बाजू में three dots पर click करें।
  • अब आपको line से बहुत सारे options दिखेंगे। आप को सबसे लास्ट वाला option "more" पर click करें।
  • कुछ नए options अब आपके सामने आएंगे आपको उनमें से block पर click करना है।
  • Click करते ही सामने वाला व्यक्ति block हो जाएगा और वह ना तो आपको call कर पाएगा और ना ही मैसेज कर पाएगा।


तो कुछ इस तरह से आप किसी भी contact को block कर सकते हो तो चलिए जानते है block करने का दूसरा तरीका


दूसरा तरीका


  • Whatsapp को ओपन करें।
  • सर्च आईकॉन के बाजू में 3 lines पर click करें।
  • अब आपकों बहुत सारे options दिखेंगे उन में से setting option पर click करें।
  • Setting में जाने के बाद आपकों account section पे click करना है।
  • अब first option आपको privacy का मिलेगा उस पर click करें।


नीचे slide करें और block contact पर जाए। आपने अगर किसी को भी block नहीं किया है तो वो section आपको खाली दिखेगा।

Ab right side "+" icon पर click करें और contact को सर्च करें जिसे आपकों block करना है और ब्लॉक कर दे।

यह दूसरे तरीके से block करने का यह फायदा है कि आप एक बार में एक से ज्यादा contact को block कर पाओगी। आप इन दोनों में से भी कौन सा भी तरीके का इस्तेमाल करके किसी को भी block कर सकते हो।


Whatsapp पर किसी को unblock कैसे करें android phone से?


किसी भी नंबर को block करने के बाद हमरा उस नंबर से संपर्क टूट जाता है। अगर संपर्क फिर से बनाना है तो unblock करना जरूरी है। चालिए अब समझते हैं की कैसे आप किसी भी block नंबर को whatsapp पर block कर सकते हो।

जिस तरह block करने की दो तरीके हैं उसी तरह unblock करने की भी दो तरीके हैं। पहला तरीका यही है कि whatsapp के home screen में नीचे contact को slide करें। जिस contact को आप को unblock करना है उसे ढूंढ ले, अब उस contact के chat ओपन करें। नाम पर या नंबर पर क्लिक करके unblock पर क्लिक कर दे, और बसु contact unblock हो जाएगा।

अब unblock करने का दूसरा तरीका जो है उसमें आपको whatsapp के home screen पे right side three lines पर क्लिक करना है। Setting से account में जाए, account से privacy और privacy से blocked contacts में जाए। Block contact में आपको सारे contact मिल जाएंगे जिन्हें आपने block किया है जिसे भी आप unblock करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करके unblock कर दे।


I Phone से किसी को भी whatsapp पर block या unblock कैसे करें?


I phone की काफी सारी settings जो है वह android से कुछ हद तक अलग है। I phone में whatsapp भी कुछ अलग दिखता है। इसिलिए I Phone में block और unblock करने का तरीका भी थोड़ा android से अलग है। तो चालिए जानते हैं I Phone में block और unblock कैसे करें।


I Phone से whatsapp पे block करने का तरीका।


  • Whatsapp ओपन करें।
  • उपर right side में setting icon पर क्लिक करें।
  • Setting में account पर क्लिक करें।
  • Privacy में जाए block पर क्लिक करें।
  • ऊपर add पर click करें और उस contact को सर्च करें जिसे block करना है और उसे block कर दे।


इसके अलावा आप किसी को भी ब्लॉक कर सकते हो उसकी chat ओपन करके। जिसे block करना है उसका chat open ओपन करें नाम पर क्लिक करें और नीचे scroll down करके block contact पर क्लिक कर दे।

Read this:-Apple I phone 14 se sim slot kyu hata raha hai?


 I phone से unblock करने का तरीका।


Unblock करने का तरीका बहुत ही आसान है। आपने जिस तरह से ब्लॉक किया है उसी तरह से आपकों unblock भी करना है। Whatsapp ओपन करें और उस नंबर का chat ओपन करें जिससे block किया है। Contact name पर क्लिक करें और "unblock" पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही वह नंबर फिर से unblock हो जाएगा।

आप अगर चाहो तो unblock करने के लिय इस step को भी फॉलो कर सकते हो। whatsapp> setting> account> privacy> blocked contacts में जाए। उस contact को select करे जिसे unblock करना है और उसे unblock कर दे। 


कैसे पता करे कि किसी ने आपको whatsapp पर block किया है या नहीं।


आपने अब तक ये जान लिया है कि आप कैसे किसी भी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हो। पर क्या पता आप जिसे ब्लॉक करने जा रहे हो उसने आपको पहले से ही ब्लॉक कर के रखा है। Whatsapp का feature कुछ ऐसा है कि, आप जब भी किसी का whatsapp पर block करते हो तो सामने वाले को यह मैसेज नहीं जाता कि आपने उसे ब्लॉक किया है।

अब ऐसे में अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आपको पता कैसे चलेगा। अगर आप जानना चाहते हो तो आप इसे इन चीजों को test करके पता कर सकते हो।


Last seen check करें।


जब भी कोई आपको block कर देता है तब आपको उस contact का last seen नहीं दिखता। आपको यह भी नहीं दिखता कि सामने वाला व्यक्ति ऑनलाइन है या फिर नहीं। ये इशारा है कि आप block हो चुके हो। अब यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है कि whatsapp में कुछ features ऐसे है जिससे कोई भी अपना लास्ट सीन को hide कर सकता है। हो सकता है सामने वाले व्यक्ति ने last seen को hide किया हो।

आप block हुए हो या फिर नहीं इस चीज को confirm करने के लिए आप उस contact को अपने दूसरे किसी फोन में डाल के ओपन कर ले। अगर last seen दिख रहा है तो इसका मतलब है आप block हो चुके हो अगर नहीं दिख रहा तो मतलब है आप block नहीं हुए हो।


Profile photo check करें।


यह दूसरा तरीका है जिससे आप check कर सकते हो आप block हो या नहीं। अगर किसी contact का profile photo अचानक से आपको नहीं दिख रहा है। तो यह भी एक इशारा हो सकता है की आप block हो चुके हो।

अब इस चीज को भी आप confirm करने के लिए आप किसी दूसरे फोन में contact को डाल कर चेक कर सकते हो profile photo दिख रही है या नहीं। अगर दिख रही है तो मतलब आप block हो चुके हो।


Single tick check करें।

इस चीज से आप पूरा confirm हो जाओगे कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं किया है। आप जब normaly किसी का मैसेज भेजते हो तो दो tick मैसेज पे आते हैं। Double tick का मतलब है मैसेज सामने वाले तक पहुंच गया है। ब्लॉक हो जाने के बाद जब भी आप मैसेज भेजोगे तो वहां पर आपको double tick के बजाय सिर्फ single tick दिखेगा। अगर आपके मैसेज पे भी single tick आ रहे हैं तो confirm है की आप block हो चुके हो।

Block होने के बाद अगर खुद को वापस से unblock करना चाहते हो तो उसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति को whatsapp के अलावा दूसरी जगहों पर मैसेज भेज के unblock करने के लिए कहना होगा। आप whatsapp पर block हो तो आप call कर के या text message भेज के कह सकते हो कि आप को unblock करें।


मैं उम्मीद करता हूं ये article आपको पसंद आया होगा। आप समझ गए होंगे कि whatsapp पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं। प्लीज इस आर्टिकल को दूसरे के साथ शेयर करें और हमें support करें।