जब भी हम किसी नए smart phone के बारे में बात करते हैं तो उसके high lighted features में RAM जरूर शामिल होता है। किसी भी smart phone के लिए RAM बहुत ज्यादा important होता हैं। पहले के phones में हमे 3gb, 4gb RAM देखने को मिलता था पर अब 12gb, 16gb तक के RAM वाले फोन market में आ चुके हैं।
अब ये सवाल सामने आता है कि क्या हमे उतने ज्यादा RAM की जरूरत हैं? Smart phone की बड़े brands ऐसा दिखाते हैं की RAM ही फ़ोन में सबकुछ होता हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा RAM वाला फ़ोन लेना चहिए, पर ऐसा नहीं हैं। आज हम जानेंगे की RAM क्या होता हैं? इसका आपके फ़ोन में क्या इस्तेमाल हैं? और आपको कितने RAM वाला फोन लेने चहिए।
RAM kya hai?
RAM का full form है Random access memory. RAM एक temporary storage होता हैं। ये हमरी help करता है apps और games ko access करने में।
RAM कुछ इस तरह से काम करता है कि मान लीजिए हमारे पास एक cupboard है जिसके अंदर कुछ सामान हैं। अब आप एक दुसरे कमरे में है जहा आप के पास एक टेबल है वहा पर कुछ cupboard ka सामान की आपको जरुरत पड़ती है। ऐसे में आप दुसरे कमरे में जाएंगे, cuoboard में से कुछ सामान लेंगे ओर अपने टेबल पे लेके जाएंगे।
अब समझिए की वो जो cupboard है वो आपके फ़ोन का internal storage हैं और जो आपका टेबल है वो आपके phone का RAM है। टेबल पर सामान आप तब तक रखते हों जब तक आपका काम ना हों जाए, ऐसा कह सकते है की वो टेबल temporary storage हैं। RAM भी कुछ इसी तरह काम करता है। जीतने भी ऐप्स होते हैं सब फ़ोन में स्टोर रहते हैं और जब हम किसी app को open करते हैं तोह वो आप RAM में स्टोर हो जाता हैं।
जब बहुत सारे Apps को हम एक साथ खोलते हैं तो उस सभी ऐप्स हमारे RAM में आकर store हो जाते हैं। जब तक आप उन apps को खुद से बंद न कर दे वो RAM में ही store रहते हैं।
RAM सबसे fast component होता है read and write के मामले में। जब आप कोई app open करते है तो आप लगातार read and write कर रहे होते हैं। यह जो सारी information होती है वोह पहले RAM मे जाती है। कुछ part हर एप्स के RAM में स्टोर रहता है तभी आप जल्दी से किसी भी app को open कर पाते हो और से use कर पाते हो।
Aapke phone mein Kitna Ram hona chahiyea?
आज से 5 साल पहले इस सवाल का जवाब अलग था, 3 साल पहले अलग था, आज अलग है और शायद 3 साल बाद अलग होगा। अगर मैं आज की बात करूं तो 8GB RAM 99% लोगों के लिए बोहोत है। इससे ज्यादा RAM कि हमें इस वक्त कोई भी जरूरत नहीं है। आप भले ही बहुत ज्यादा heavy games खेलते हो, ज्यादा multi tasking करते हो पर फिर भी 8GB RAM आपके लिए बोहोत ज्यादा हैं।
12gb राम थोड़ा over है क्योंकि हमे इतना ज्यादा RAM की जरूरत ही नहीं हैं। अगर तीन-चार साल बाद के बाद करे तो हो सकता है 12gb, 16GB RAM की हमें जरूरत पड़ जाए। आज से 4 साल पहले फोन में 4GB RAM बोहोत था क्योंकि उस वक्त apps जो थे वह भी lite होते थे। जैसे-जैसे फोन में storage और RAM बढ़ apps bhi heavy होते जा रहे हैं। यही चीज भविष्य में भी होगा apps और heavy होते जायेगा और तब हो सकता है हमरे लिए 16GB राम भी कम पड़ जाए।
आपको इस बात को समझना है कि क्योंकि आज से 4 साल पहले 4GB रैम काफ़ी था, आज भी 4GB राम बोहोत है ऐसा नहीं है। आज के समय में 8GB रैम बोहोत है।
अगर आप gaming भी नहीं करते ज्यादा multi tasking भी नहीं करते सिर्फ movies, youtube और normal calling करते हैं, तो आपके लिए 6GB, 4GB RAM भी बोहोत होगा।
RAM k sath jyada ROM wala phone le.
ROM में main storage होता है जहां पर हमारे सारे photos, video, files सब स्टोर होते हैं। ROM असल में हमरे फ़ोन का internal storage hota hai। ROM का Full form होता है Read only memory।
ROM का केस भी RAM जैसा ही हैं। अगर आप कुछ साल पहले देखें तो हमें लगता था 16GB स्टोरेज बोहोत है पर आज तो 64GB भी कम लगता हैं। आप एक बात ध्यान रखे ज्यादा RAM वाला फोन लेने से अच्छा है ज्यादा ROM वाला फोन ले। आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आपको 128GB स्टोरेज वाला फोन लेना चाहिए।
iPhone mein kam RAM kyu hota hai?
हम हमेशा से android और iphone को एक दुसरे से compare करते हैं ताकि दोनों में से देख सके कौन सा बेहतर है। जहां android के फोन में 12gb, 16gb RAM वाला फ़ोन आ चुका हैं वहीं डेढ़ लाख वाले iphone में अभी भी 6GB RAM ही क्यों है?
अब इसके पीछे एक बड़ा कारण है। Android smartphone में हमें बहुत ज्यादा variations देखने को मिलता हैं। जैसे कि अलग-अलग एप्स को अलग-अलग कंपनी बनाती है, अलग अलग smart phone brand है इनकी अपनी अपनी खुद की काफी settings हैं, हर company के फ़ोन के खुद के software, os हैं। इसी variations की वजह से अलग अलग एप्स manufacturer अलग अलग तरह से सेटिंग करता हैं। इसी वजह से Android phones मे ज्यादा RAM की जरूरत पड़ती हैं।
यही चीज़ अगर iphone में देखें तो हमें ज्यादा variations नहीं देखने को मिलता हैं। Apple का खुद का फोन है, खुद का software है, खुद का hardware है, खुद का IOS है, यहां तक कि खुद के ऐप्स हैं। Apple के फोन में जितने भी चीज है वह apple खुद बनाता है इसी वजह से iphone में ज्यादा RAM की जरूरत नहीं पड़ती।
तो अब आपको पता चल गया होगा की आखिर RAM क्यों ज़रूरी हैं और आपके फोन में कितना RAM होना चाहिए। RAM भले ही फोन में बहुत ज्यादा जरूरी होता है पर हमें सिर्फ राम देखकर फोन नहीं देना चाहिए हमें कुछ और भी चीजे देखनी चाहिए जैसे कि processor, storage और battery।
अब में उम्मीद करता हूं की ये article आपको पसंद आया होगा। Please is article को दूसरे लोग के साथ share kar k उनको भी ये जानकारी दे।
1 Comments
Some themes are licensed from in style media franchises, including movies, television collection , entertainers, and musicians. Thank you for exploring classic slots vs video slots with us search out|to search out} out what every of these two forms of slot video games has to supply online gamers. The major goal with which both classic and video slots are 카지노 created is to offer glorious entertainment. Classic slot machines are the best choice|the only option|your best option} when you’re within the mood for the glitz and glamour of Vegas. Video slot video games present the best high-paced profitable action in your cell or desktop.
ReplyDelete