दोस्तों आप chrome browser के बारे में तो जरूर जानते होंगे। Chrome browser से हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा application है
Chrome browser का जो default home page है वह light mode में है। इस white screen से तो दिन में हमें कुछ भी फर्क नहीं पड़ता पर रात में chrome browser यूज करने पर आंखों पर strain पड़ता है जिससे ज्यादा यूज करने पर आंखें भी दर्द करती है।
काफी सारे ऐसे भी लोग हैं जिनको dark mode activate रखना पसंद होता है। Dark mode काफी trend में है, जितने भी लेटेस्ट, popular apps है उनमें से ज्यादा तर apps में dark mode होता ही है। अगर आप chrome में dark mode activate करना चाहते हैं तो आपको कुछ settings करनी होगी। आज हम यह जानेंगे की कैसे आप chrome में dark mode को activate कर सकते हो अपने phone और pc दोनों में।
Dark mode को activate करने के बाद आपको सिर्फ chrome का home tab dark mode में नहीं दिखेगी बल्कि जितने भी website,search results होंगे chrome में वह सब कुछ आपको dark mode में दिखेंगे। तो चालिए जानते हैं dark mode ko kaise on karna hai chrome mein?
Phone से dark mode को कैसे on करे chrome browser में?
सबसे पहले आपको playstore पे जाकर के अपने chrome को update कर लेना है। Update होने पर chrome ओपन कर ले अब मैं आपको step by step बताऊंगा कि dark mode कैसे ऑन करना है? आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है। आप dark mode को दो तरीके से on कर सकते हैं।
1) Chrome settting
Step 1
आपको chrome के search tab पर click करना है और उसमें chrome://flags यह टाइप करके सर्च कर लेना है।
सर्च करने के बाद experimental page आपके सामने open हो जाएगा जिसमें आप को ध्यान से काम करना है।
Step 2
Experimental page में भी आपको एक search tab मिलेगा उसके अंदर आपको dark mode यह सर्च करना है।
Step 3
सर्च करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है और वहां पर आपको एक dark mode का option मिल जाएगा जो default पर सेट होगा। आपको उस पर क्लिक करके "enable" पर क्लिक कर लेना है।
Step 4
Enable पर क्लिक करते ही आपको नीचे एक relaunch now का icon मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और बस आपका काम हो जाएगा।
Chrome अब एक बार खुद से बंद होकर चालू होगा और ऐसा होते ही dark mode feature on हो जाएगा। अब आप देखोगे सर्च tab से ले करके सर्च history तक सब कुछ dark mode में होगा।
Dark mode कैसे बंद करे?
Dark mode को बंद करना बोहोत ही आसान है। ऐसा करने के लिए आपको फिर से chrome-flags सर्च करना होगा और experimental Page में जाकर के dark mode को enable से हटा करके default पर set करना होगा।
2) Inbuilt feature
यह एक inbuilt feature है जो आपके फोन में होता है। इस से आप dark mode को directly on कर पाओगे। आपको बस सेटिंग में जाकर colour scheme pe click करना है। वहासे आपको dark mode set कर लेना है। इससे आपके पूरे फोन में dark mode सेट हो जाएगा। मतलब chrome भी dark mode में सेट हो जाएगा।
PC से chrome में dark mode कैसे on करें?
PC से dark mode on करने के 3 तरीके हैं। जहर तीनों तरीके बहुत ही आसान है। इनमें से आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Force enable dark mode
Step 1
Google Chrome icon पर क्लिक करें और नीचे "properties" के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2
अब आपको बहुत सारे अलग-अलग tabs दिखेंगे उन tabs में से आपको "short cut" पर क्लिक करना है।
Step 3
अब नीचे आपको "target" नाम का एक section मिलेगा। Target section के input box के लास्ट में जाकर आपको एक बार space डालना है और वहां पर यह text को paste करना है --force-dark-mode
Step 4
Text डालने के बाद नीचे "apply" पर click कर के continue कर देना है।
इन steps को complete करने के बाद आप जब chrome चालू करोगे तो chrome का home screen आपको dark mode में dikhega। इस ट्रिक का इस्तमाल करने से सिर्फ होम screen ही dark mode में सेट होगा। जो लोग सिर्फ होम screen में सेट करना चाहते है dark mode वोह ये इस्तमाल कर सकते है। अगर आपको पुरा chrome dark mode में चाहिए तो आप नीचे दिए दूसरे ट्रिक्स का use कर सकते हैं।
Extension download करे
इस trick का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने pc में extension को डाउनलोड करना होगा और वह आपको इस तरह से करना है।
Step 1
Chrome open कर के उसमे आपको webstore सर्च करना है। या फिर आप search tab के नीचे मौजुद webstore के icon पर भी क्लिक कर सकते हो।
Step 2
अब webstore के open होने के बाद ,आपको एक सर्च का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको dark mode सर्च कर लेना है।
Step 3
सर्च रिजल्ट में जो भी पहला extension आएगा आपको उसको chrome में add कर लेना है "add to chrome" पर क्लिक करके।
Extension डाउनलोड होते ही आपको chrome में अकाउंट सेक्शन के बाजू में एक icon दिखेगा उस पर क्लिक करके आप dark mode को चालु या बंद कर सकते हो।
Change colour
Dark mode on करने का जो तीसरा तरीका है वो सबसे आसान है। इसमें आपको कुछ नहीं करना है बस PC की सेटिंग में जाकर personalisation section में जाना है। वहां पर colours का option मिलेगा वहां से dark mode को सेट कर लेना है।
में उम्मीद करता हू अब आपको पता चल गया होगा की chrome में dark mode kaise on करना है phone और pc दोनो से। इस article को दूसरो के share करे और उन तक भी ये जानकारी भेजे।
1 Comments
The 13 Casino Las Vegas Map & Reviews
ReplyDeleteThe Casino 광명 출장마사지 is the 창원 출장안마 closest to the Venetian Las Vegas. 김포 출장샵 It's actually easier to get there for free than you do if 여주 출장마사지 you're in Las Vegas. Rating: 3 · 5 과천 출장마사지 reviews