Instagram par kisi ko bhi block kaise kare? इंस्टाग्राम social media का बहुत ही बढ़िया उदाहरण है। आपके आसपास क्या हो रहा है? पूरी दुनिया में क्या चल रहा है? Kya trend कर रहा है? सारी चीजें जानना चाहते हो तो बस इंस्टाग्राम खोलो आप इन सब चीजों से updated हो जाओगे।
Instagram पर हम अपने photos, videos,story share करते हैं जिसे कोई भी दूसरा कोई instagram user बड़े ही आराम से देख सकता है। दूसरे लोग जैसे की हमारे दोस्त रिश्तेदार जो हमे follow करते हैं वो हमारे instagram account को देखने के साथ story,photos पर react भी कर सकते हैं। Online सब से connnected रहने के लिए और दूसरे लोगों क्या कर रहे हैं यह सब जानने के लिए instagram बहुत ही काम का application है।
इंस्टाग्राम पर कई सारे अनजान लोग भी आपके अकाउंट को देख सकते हैं वह आपके photos पर react कर सकते हैं। Photos, videos पर comment कर सकते हैं, यहां तक कि आपको मैसेज भी भेज सकते हैं।
अगर कोई ऐसा इंसान है जिसे आप नहीं चाहते कि वो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो आप उसे block कर सकते हो। आप अपने किसी दोस्त को भी ब्लॉक कर सकते हो और जब चाहे तब उसे बड़े आसानी से अनब्लॉक कर सकते हो।
आज के इस article में हमें detail में जानेंगे की कैसे आप किसी को भी इंस्टाग्राम पर block या unblock कर सकते हो। साथ में इससे जुड़ी कुछ दूसरी जरूरी जानकारियां के बारे में भी हम जानेंगे जैसे कि block करने से क्या होता है? कैसे पता करेंगे कि आपको किसी ने block किया है? और भी बहुत कुछ तो चालिए जानते हैं इन सब चीजों के बारे में।
Instagram पर कैसे किसी को block या unblock कैसे करें?
इससे पहले कि आप यह जाने की block कैसे करना है आपके लिए कुछ चीजें जानना जरूरी है। आप अगर चाहते हैं कि कोई आपके photos को ना देखें आपकी story को ना देखे तो आप उसे ब्लॉक करने के बजाए अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो। Private करने के बाद आपको उसको अपने followers में से भी रिमूव कर देना है। ऐसा करने पर वह आपकी story और photos को नहीं देख पाएगा।
Instagram account को private कैसे करें?
- Instagram open करें।
- Account section पर click करें।
- आपका account open होने के बाद उपर right side three lines पर click करें।
- Settings में जाए।
- Accouny privacy open करें।
- अपने अकाउंट को public से private पे set कर दे।
ऐसा करके back आ जाए अब आपका account private हो चुका है आप अगर अपने अकाउंट को प्राइवेट नहीं करना चाहते हो और किसी को ब्लॉक करना चाहते हो आप से आप इस तरह से कर सकते हो।
Apne followers को instagram पर block कैसे करें?
चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप किसी को भी ब्लॉक कर सकते हो। ब्लॉक करने के लिए आपको किसी को follow या unfollow करने की कोई जरूरत नहीं है। Block करने के लिए दो तरीके हैं मैं दोनों तरीके को आप को बारी-बारी से बताता हूं।
Instagram Chat से block करें।
जो पहला तरीका है उसमें हम chat section में जाकर किसी भी instagram account को block कर सकते हैं। इसके लिए chat में उसका message होना चाहिए।
- Instagram open करे।
- Chat section में जाए।
- जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसके chat को सर्च करें।
- Chat मिलने पर उस पर click करें, अब आपको उसका chat दिख रहा होगा ऊपर right side में "i" icon पर click करें।
- अब नीचे scrol करें और red colour में "block" option होगा उस पे click करें।
Block पर click करते ही वो account block हो जाएगा और अब वह आपके अकाउंट को बिल्कुल भी नहीं देख पाएगा आपको अगर किसी ऐसे को ब्लॉक करना है जिससे आपने chat नहीं किया है तो आप उसे कुछ इस तरह से कर सकते हो।
Search kar k block kare
- Instagram open करे।
- Search option पर click करके search tab पर click करें।
- वो instagram account search करे जिसे आप block करना चाहते हैं।
- Search में वह account आने के बाद उस पर click करके उसकी profile open कर ले।
- Profile में 3 dots पर click करें।
- अब block option select करे करते ही वो block हो जाएगा।
मान लो अगर search करने पर वो instagram account नहीं आ रहा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हो तब आप क्या करोगे? ऐसे में अगर उसने आपको follow किया है या फ़िर उसने आपको follow किया है तो आप अपने follower या following में जाकर उसकी id सकते हो।
Id मिलने के बाद उसकी प्रोफाइल open करें और अब बाकी के steps same है जिन्हें मैंने आपको उपर बताया है वैसा ही करें।
Instagram पर blocked account को unblock कैसे करें?
किसी को block करने के बाद अगर आपका मन बदल जाता है आप उस instagram account को फिर से unblock करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से कर सकते हो। ऐसा करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।
- Instagram open करे।
- अपने account section में जाए।
- 3 lines पर click करें।
- Settings पर click करें privacy option ओपन करें।
- Privacy section में blocked contacts पर click क्लिक करें। जिसको आप को unblock करना है और उसके account पर click करें।
- Account open होते ही unblock पर click करके account uhblock कर दें।
आप चाहो तो chat section में भी जाकर किसी को unblock कर सकते हो। ऐसे करने के लिए यह steps follow करें।
- Instagram chat section open करें।
- वो chat ढूंढे जिसे unblock करना है और उस पर click कर दे।
- अब chat open होते ही ऊपर "i" icon पर click करें और नीचे स्क्रॉल करके unblock पर click कर दे।
इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर किसी भी अकाउंट को unblock कर सकते हो जिसे आपने block किया है।
Instagram पर block करने से क्या होता हैं।
आपने ये तो जान लिया कि instagram पर block कैसे करना है और unblock कैसे करना है। अब यह भी जान लीजिए कि आपको इससे क्या फायदा होगा।
जब आप किसी instagram account को block करते हो तो आप उस account के photo, videos देख नही सकते हो। और ना ही वह account user आपके photos, videos फोटो वीडियो को देख सकता है। इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि ब्लॉक करने पर सामने वाला व्यक्ति का account आपके liye जैसे गायब हो जाता है।
Block करने पर अगर सामने वाला व्यक्ति आपको message भेजता है तोभी आप तक उसके messages नहीं पोहुचते। ऐसा आपके साथ भी होगा आप के भी messages उस तक नहीं पहुंचेंगे। आप अगर block किए हुए accont को सर्च भी करोगे तो भी वो आपके सामने नहीं आएगा।
अब अगर आप ऐसा सोच रहे हो कि क्या होगा जब सामने वाले व्यक्ति को पता चलेगा कि आपने उसे block किया है, उसे बुरा लगेगा। तो ऐसा मत सोचिए क्योंकि instagram block का notification नहीं भेजता। पर कुछ दूसरी वजह से सामने वाले व्यक्ति को पता चल सकता है कि आपने उसे block किया है।
कैसे पता करे आपको किसी ने instagram पर block किया है या नहीं?
अब तक हम यह बात कर रहे थे कि दूसरों को कैसे block या unblock करें पर क्या होगा जब बात हम पर आएगी। अगर हमें कोई block करता है तो इसका पता कैसे लगेगा? अब क्योंकि instagram block होने पर कोई notification नहीं भेजता है। आपको नहीं पता चलेगा कि आपको किसी ने block किया है। इसलिए हमे इस बात का पता कुछ दूसरी चीजों से लगाना होगा। कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको check करके आप पता कर सकते हो की क्या आपको किसी ने block किया है या नहीं?
Id search करें।
आपको अगर किसी व्यक्ति ने block किया है तो आप उसको इस तरह से confirm कर सकते हो। जिस पर आपको शक है उसकी instagram id को search box में search करें। Search करने पर उसकी id नहीं आ रही तो मतलब आप block हो।
Profile देखे।
अगर आपको किसी की profile नहीं दिख रही या फिर उसकी profile blank दिख रही है तो इसका मतलब यही है कि उसने आपको block किया है। Profile blank होने से मेरा मतलब है ना तो आपको सामने वाले के post दिखेंगे और ना ही उसके followers।
Follow करने की कोशिश करें।
अगर आपको ऊपर के दोनों चीजों से भी कंफर्म नहीं होता है, तो आप को इस तरीके से यह confirm हो जाएगा। Profile open करने के बाद follow पर click करें। अगर बार-बार follow करने पर भी account follow नहीं हो रहा है तो ये confirm है की आप block हो चूके हो।
Instagram पर जिसने आपको block किया है उसे कैसे block करें।
अब आप यह तो आसानी से पता लगा सकते हो कि किसी ने आपको block किया है या नहीं। पर अब जिसने आपको block किया है उससे बदला कैसे ले। बदला लेने से मेरा मतलब है उसे भी ब्लॉक कैसे करें जिसने आपको ब्लॉक किया है।
ब्लॉक होने के बाद अगर आप सामने वाले की id search करोगे तो आपको वो account नहीं दिखेगा। ऐसे में आप एक काम कर सकते हो। Block होने के बाद भी instagram chats delete नहीं होते। Block करने के लिए chats open करे "i" icon पर click करके unblock कर दे। ऐसा करके आप सामने वाले को ब्लॉक कर सकते हो जिसने आपको ब्लॉक किया है।
खुद को unblock कैसे कराए instagram पर।
इस सवाल का सीधा जवाब यही है कि इसका कोई trick नहीं है। अगर आपको किसी ने block किया है तो आप खुद अपने फोन से खुद को unblock नहीं करवा सकते हो। अगर आप खुद को unblock करवाना चाहते हो जिसने आपको block किया है तो आप उसे whatsapp पर message या call करके आप खुद को अनब्लॉक करने के लिए कह सकते हो।
तू इस तरह से आप instagram पर किसी को block या unblock कर सकते हो, साथ में खुद को unblock भी कर सकते हो। मैं उम्मीद करता हूं आपको यह article पसंद आया होगा। आपको इस article से help मिली होगी। Please इस article को दूसरो के साथ शेयर करें और हमें सपोर्ट करें।
1 Comments
Nobita_love_002
ReplyDelete