Instagram पर अपनी profile को सबसे अच्छा कैसे बनाएं? Instagram पर हमारी profile बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आपकी instagram profile अच्छी है तो लोग खुद से आपकी profile को देख कर आपको follow करेंगे। वैसे भी आपने instagram profile को बेहतर कौन नहीं बनाना चाहेगा। जब कोई चीज हम अच्छी बना सकते हैं तो क्यों ना बनाएं।
आज का यह हमारा article instagram profile को best कैसे बनाएं इस पर है। आप किस तरह से अपने profile को अच्छा बना सकते हैं, profile photo या bio को कैसे update करें।
यह सारी चीजें हम इस article में जानेंगे इसके साथ हम कुछ instagram profile से जुड़ी tips पर भी बात करेंगे। ये article आपके बहुत ज्यादा काम की है, अपना अगर फायदा करना चाहते हैं और कुछ अच्छी जानकारी पाना चाहते हैं तो ये article को पूरा जरूर पढ़े।
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को professional बनाने का बेस्ट तरीका।
किसी भी instagram profile के अंदर तीन सबसे main part होते हैं। आज हम इन्हीं तीन part पर focus करेंगे अगर आप ने इन तीनों पाठ को अच्छा बना लिया तो आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बहुत अच्छा बन जाएगा।
अगर बात करे वो तीनों चीजें कौन सी है तो वह है instagram username, profile picture और bio। यही तीन चीजें हैं जिस पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते और सोचते हैं इससे क्या होता है और इनमें कुछ भी डाल देते हैं।
आप ऐसी गलती नहीं करोगे क्योंकि मैं आपको ऐसा नहीं करने दूंगा। मैं आपको इन तीनों चीजों के कैसे सेट करना है इसके तरीके बताऊंगा। तो चालिए जानते हैं इन तीनों के बारे में बारी-बारी से।
हमने इस topic को तीन article में divide किया है। आप उन तीनों article को जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल जाए इस article में हम username पर focus करेंगे।
Instagram पर एक अच्छा username कैसे set करें।
Instagram पर एक अच्छा username होना बहुत जरूरी है। Instagram app पर आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपना username को change कर सकते हो। लोग आपके username को सर्च करके ही आपके instagram id को ढूंढते हैं।
आप जब भी किसी को follow करते हो या लोग जब आपको mention करते हैं तब वो आपके username को ही use करते हैं। यही कारण है कि अच्छे instagram profile के लिए एक अच्छा username जरूरी है।
अच्छा user name कैसे बनाए?
Instagram पर अपने username को अच्छा बनाने के लिए आपको कुछ चीजों को ध्यान रखना होगा। सबसे पहली चीज जो आपको यूजरनेम ढूंढते वक्त करना है वह है एक ऐसा username चुनना जिसका कोई मतलब हो। अगर आप कुछ भी नाम रख देते हो तो वो पढ़ने में भी बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगाता।
आपका username meaning full होने के साथ-साथ थोड़ा creative भी होना चाहिए। जितना ज्यादा creative आप अपने username को रखोगे लोगों को वह उतना ही ज्यादा पसंद आएगा।
User name medium size का रखें।
यह भी एक बहुत ही जरूरी चीज है। Username आपको ना तो बहुत ज्यादा बढ़ा रखना है और ना ही बहुत ज्यादा छोटा रखना है। आपका username medium size का रहना चाहिए। 6-12 letters username का perfect size होता हैं।
Name simple रखें।
हमेशा कोशिश करें username ऐसा चुने जो कि simple हो साथ में आसानी से याद हो जाए। Username अगर आसन होता है तो लोग उसे जल्दी नहीं बोलते हैं।
अगर इन चीजों के बाद भी आप एक अच्छा user name नहीं सोच पा रहे हो तो आप username creator websites पर जाकर भी अपने लिए username चुन सकते हो। वहां से username चुनते वक्त भी आपको उपर बताए हुए points को ध्यान में रखें।
Instagram par username kaise edit या change Kare।
आपने एक अच्छा username तो चुन लिया पर अब उसे आप set कैसे करेंगे। इसके लिए आपको अपने पुराने वाले user name को edit करना होगा। उसे आप इस तरह से कर सकते हो।
- Instagram open करें
- अपने account में login करे जिसे आप edit करना चाहते हैं।
- Bio के नीचे profile पर click करें।
- User name पर click करके पुराने वाले नाम को हटा दें।
- जो user name आप ने चुना है उसे डाल दे।
- ऊपर right side tick पर click कर दे।
अब आप देखोगे कि आपका user name change हो गया है। तो कुछ इस तरह से आप अपने user name को edit और चेंज कर सकते हो।
User name available नहीं है तो क्या करें?
आपने बहुत सोच कर अपने लिए एक अच्छा user name तो बना लिया पर जब आप edit username करते हो तब user name not available दिखाता है या ऐसे में क्या करें?
User name available नहीं है इसका मतलब है कि वह नाम या तो इंस्टाग्राम पर पहले से किसी और ने set करके रखा है या फिर वह सही format में नहीं है। इस problem का solution निकालने के लिए आप यूजरनेम में कुछ नंबर को add कर सकते हो।
आप अगर नंबर नहीं डालना चाहते हो तो आप under score का इस्तेमाल कर सकते हो। एक under score डालने के बाद भी नाम available नहीं है तो आप दो तीन underscore डालकर भी check कर सकते हो। Underscore आप नाम के पहले, नाम के बाद या नाम के बीच कही भी डाल सकते हो।
अगर आप अपने user name में numbers और underscore नहीं डालना चाहते हो तब आप के पास दुसरा username चुन ने के अलावा दुसरा कोई तरीका नहीं बचता।
Instagram user name और display name के बीच क्या फर्क है।
User name असल में आपकी id होती है। यह सबसे unique होती है। जो आपका username है उसको सिर्फ आप use कर सकते हो और उस नाम से कोई और भी अकाउंट नहीं बना सकता।
अब जो display name है वोह आपके profile photo के niche होता हैं। Display name का unique होना बिलकुल भी जरूरी नहीं है। आप इसे जैसा चाहे वैसा बना सकते हो। आप इसको bold कर सकते हो साथ में display name में emoji भी डाल सकते हो।
जब भी कोई आपको सर्च करता है तो वो आप के display name नहीं search करता, वो आपका user name search करता है। जब भी आप किसी को follow करते हो तब सामने वाले को जो नोटिफिकेशन जाता है उसमें भी उसको सिर्फ username दिखता है। Display name बस show करने के लिए होता है।
तो कुछ इस तरह से आप अपनी instagram username को best बना सकते हो। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को best कैसे बनाए इस पर ये हमरा first article था। जिस में हमने बस username के बारे में बात की। आप निचे दिए गए लिंक पार क्लिक करके हमारे इस series के दुसरे article पढ़ सकते तो।
Perfect Instagram profile photo kaise set kare.
Instagram pe perfect bio kaise banaye
मैं उम्मीद करता हूं। आपको ये article पसंद आया होगा। आप इस article को friends के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपनी instagram profile को अच्छा बना सके, तो चालिए मिलते हैं दूसरे आर्टिकल में।
3 Comments
Nice
ReplyDeletezexh.edit
ReplyDeleteHu
ReplyDelete