Welcome back friends. Instagram पूरी photos की दुनिया है उसमें से ही एक photo है आपकी profile picture।
क्या कभी ऐसा हुआ है आपने instagram open किया प्रोफाइल में गए सब कुछ अच्छा था पर profile photo देखकर आपको लग रहा होगा कि इसमें कुछ तो कमी है। ऐसा हर किसी के साथ होता है। मेरे साथ भी ऐसा होता बहुत बार हुआ है मैं समझ नहीं पाता मेरे photo में क्या कमी है।
मेरी profile की कमी का पता लगाने के लिए मैंने इंटरनेट का सहारा लिया। थोड़ा research किया, videos देखे, article पढ़े। अब मुझे पता चल चुका है कि कैसे कोई भी अपने instagram प्रोफाइल picture को perfect बना सकता है।
जितनी सारी जानकारी मुझे research करने पर मिली है वह सब कुछ मैं आपके साथ इस article में शेयर करूंगा। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानेंगे जैसे कि एक अच्छी profile photo कैसी होती है, profile photo कैसे चेंज करना है? Profile photo कैसे edit करना है? फोटो को अच्छा होना kyu बहुत जरूरी है? Profile photo लगाने के टिप्स।
यह सारी चीजे आप इस article में जानेंगे। पूरी जानकारी के लिए ये article पूरा पढ़ें।
मैं आपको एक और जरूरी बात बताना चाहता हूं कि ये article instagram profile best कैसे बनाएं इस सीरीज का दूसरा आर्टिकल है। इसके पहले part में हमने instgram username के बारे में बात किया था।
आप वो article भी ज़रूर पढ़े। हमने उसमें बताया है कि perfect username कैसा होना चाहिए। आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके उस article को पढ़ सकते हो।
अपने instagram profile photo को best कैसे बनाएं? Profile photo को कैसे edit, change करें?
दोस्तों आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को अच्छा बना सकते हो बस उस पर थोड़ी सी मेहनत करके। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस photo पर थोड़ा काम करना है।
अब क्या करना है? कैसे करना है? क्यों करना है? इन सब सवालों का जवाब आपको आगे मिलेगा article में। कुछ लोग instagram प्रोफाइल पिक्चर को ज्यादा importance नहीं देते। वह सोचते हैं इससे क्या होता है पर में उन्हें बता दूं कि profile picture से ही सब होता है।
Instagram profile picture का अच्छा होना क्यों जरूरी है?
Profile picture को आप कुछ इस तरह से समझिए की आपका instagram account जो है वह बुक है और जो profile picture है वह book का cover है। हम किसी भी book को देखते है तो हमें सबसे पहले book का cover दिखता है ना की बुक के अंदर जो लिखा है।
Instagram profile photo भी आपके account के cover की तरह है। हर कोई पहले आपकी profile photo देखता है बाद में आपके posts देखता है।
Profile picture इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यही वह फोटो है जो इंस्टाग्राम पर हर जगह इस्तेमाल होती हैं। मेरे कहने का मतलब है जब आप किसी के फोटो पर comment करते हो तो सामने वाले को आपका छोटा सा profile photo दिखता है।
जब आप किसी से chat करते हो तब भी सामने वाले को आपकी profile photo ही दिखती है। यहां तक की instagram story में भी आपके profile photo का ही इस्तेमाल होता है।
आप ऐसे में जब हर जगह आपकी प्रोफाइल फोटो इस्तमाल हो रही और वही अच्छी ना हो तो कैसा लगेगा। Profile photo अच्छा और attractive होना बहुत जरूरी है। आप अपने profile photo को अच्छा कैसे बना सकते हो ये हम आगे जानेंगे। लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आप कैसे अपने profile photo को change या edit कर सकते हो।
अपनी profile picture कैसे change करें Instagram पर?
Instagram profile picture को change करना बहुत ही आसान है। आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी से अपनी profile picture को चेंज कर लोगे। सबसे पहले हम फोन से कैसे profile picture change करना है ये जानते हैं। Android और iPhone दोनों में प्रोफाइल पिक्चर चेंज करने के स्टेप सेम है।
- Instagram app को open करें और अब नीचे last option अपने profile पर click करें।
- आपका profile अब open हो जाएगा, आपको अभी edit profile पर click करना है।
- अब आप अपने profile को edit कर पाओगे। आपको change profile photo पर click करना है।
- Change photo पर click करते ही आपके सामने अब तीन option आ जाएंगे उनमें से आपको न्यू profile photo पर click करना है। प्रोफाइल फोटो को अगर blank रखना चाहते हैं तो remove photo पर click कर दे, पर मैं कहूंगा ऐसा नहीं करें तो अच्छा है।
- न्यू प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद अब gallery open हो जाएगा। Gallery में से उस फोटो को select करें जिसे आप profile पर सेट करना चाहते हैं और tick पर क्लिक कर दें।
- आप आपको कुछ filters दिखाएगा आप वहां से फोटो को edit कर पाओगे। इसके बाद फिर सेटिंग पर क्लिक कर दें।
- इन सब के बाद आप आपने profile पर वापस आ जाओगे और आपकी profile photo update हो जाएगी।
अब आप देखोगे कि आपकी profile photo edit हो चुकी है।
Pc से instagram profile picture कैसे change करें?
Chrome से instagram.com website पर जाएं। अपना instagram account login कर ले। अब profile icon पर click करें और setttings को select करे। अब settting page open होने के बाद edit profile पर click करें।
अब इंस्टाग्राम यूजरनेम के नीचे change profile photo पर क्लिक करें और Files में से us photo को upload करदे जिसे आप profile photo में set करना चाहते हैं।
Instagram profile photo का size कितना होना चाहिए?
इससे पहले कि आप किसी भी फोटो को profile पर set करें आपको perfect profile photo का size जानना जरूरी है। फोन में प्रोफ का size 110 X 110 होता है यही PC में profile photo का size180 X 180 होता है।
अगर कोई square photo है तो उसके किए 1:1 ratio perfect size hai। आपका photo अगर इस ratio में है तो वो photo clear और अच्छा दिखेगा।
Instagram profile picture को best कैसे बनाएं।
Instagram profile picture को चुनना दिखने में बहुत आसान लगता है, पर उतना है नहीं। एक फोटो कई शब्दों के बराबर होता है। Profile photo set करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जोकि अभी मैं आपको बताऊंगा। इनके हेल्प से आप काफी अच्छा profile photo बड़ी आसानी से बना सकते हो। बस इन steps को फॉलो करें।
Full body photo ना ले।
Profile photo बहुत ज्यादा छोटा होता है जिसमें आप अगर full body photo डालोगे तो आपका photo बराबर नहीं दिखेगा। आपको top body का फोटो को अपने profile पे set करना चाहिए।
Photo में आपका face clear दिखना चाहिए। लोग आपकी प्रोफाइल पर देखेंगे तो उन्हें सीधा आपका face दिखेगा। Full body photo में ना तो आपका चेहरा बराबर दिखता है और नातो आपकी पुरी body photo में clear दिखती हैं, इसलिए फोटो अच्छा नहीं लगता।
अच्छी lighting में photo ले।
Face का photo लेते वक्त आपको lighting पर भी ध्यान देना है। किसी ऐसी जगह पर photo ना ले जहां पर low light है या आपके चेहरे पर shadow आ रहा है। Bright light वाले photos को ही profile के लिए select करें।
Professional photo ले।
फोटो का अच्छी quality में होना भी जरूरी है। ब्लर photos अच्छे नहीं लगते। अब इस काम के लिए आपको किसी professional photographer के पास जाके पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।
आपको बस थोड़े अच्छे कैमरे इस्तेमाल करने हैं जैसे i phone का camera। I phone की photo quality बहुत अच्छी होती है जिससे आपकी प्रोफाइल pic बहुत अच्छी दिखेगी।
Trending photo ना लगाएं।
Trend कुछ समय के लिए होता है, जैसे ही कुछ दिन बीत ते हैं trend खत्म हो जाता है। Trend के हिसाब से अपनी प्रोफाइल फोटो ना लगाएं अगर ऐसा करोगे तो बार-बार फोटो को change करना पड़ेगा जिससे आपको भी प्रॉब्लम होगी।
Photo upload करने से पहले ही edit करले।
आपने अगर किसी photo को चुन लिया है आपने प्रोफाइल फोटो के लिए तो उससे पहले से ही resize और crop करके रखें। Instagram पर photo upload करते वक्त agar photo को crop करोगे तो हो सकता है photo quality थोड़ी down हो जाए।
इसलिए आप पहले से ही photo को crop, resize करके रखिए और instagram पर direct upload कर दे।
Simple और colourfull background रखें।
प्रोफाइल पिक्चर बहुत छोटी होती है इस वजह से फोटो का background किसी को जल्दी नहीं दिखता है। आप जो भी बैकग्राउंड रखोगे लोगों को बैकग्राउंड के details नहीं दिखने वाले हैं।
![]() |
Attractive colour background |
आप एक काम कर सकते हो किसी एक कलर के बैकग्राउंड रख सकते हो जैसे yellow या red colour के background। ये attractive colours है जिनसे photos और भी उभर के आएंगे।
Business account है तो logo रखें।
आपका इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट है तो उसके प्रोफाइल पिक्चर में अपना फोटो डालना सही नहीं रहेगा। आपको अपने फोटो के बजाय अपने business का logo डाल सकते हो।
Logo भी ऐसा सेट करें जो प्रोफाइल photo में फिट बैठे। Logo डालने से आपको अपनी ब्रांडिंग करने में भी हेल्प मिलेगी साथ में logo डालना थोड़ा professional भी लगता है।
Angle पर ध्यान दें।
आप अपने फोटो के साथ कुछ experiments कर सकते हो अलग अलग एंगल से फोटो क्लिक करके। जैसे कि आप अपने right side dekhte हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के तरफ़ इशारा कर सकते हो।
ऐसे फोटोस को जब आप अपने प्रोफाइल में लगाओगे तो वो creative लगेंगे। आप इस तरह के कुछ दूसरे ideas को try कर सकते हो। एक और बात low angle से photo ना ले वो photos profile picture के लिए सही नहीं रहेंगे।
Smile करें।
यह सबसे important है आप जो भी फोटो चुनेंगे उसमें आपके चहरे smile रहना चाहिए। Smile आपकी photo को attractive बना देता है, साथ में यह एक positive effect भी छोड़ता है उन पर जो आपकी फोटो देखते हैं।
तो यह थे वो tips जिनकी हेल्प से आप अपने instagram profile picture को सबसे बेस्ट बना सकते हो। आप इन tips ko जरूर try करना।
में उम्मीद करता हूं आपको ये article पसंद आया होगा और इस se आपको कुछ नया जानने मिला होगा।
1 Comments
Aaryanmali
ReplyDelete